भारतीय स्टेट बैंक: मेनेजर ने दस के सिक्के लेने से किया इंकार

खनियाधाना। जिले के खनियाधाना कस्बे में स्थिति एक बैंक मेनेजर ने उपभौक्ता से दस के सिक्के लेने से इंकार कर दिया। इस बात की शिकायत उपभौक्ता ने पुलिस थाना खनियाधाना में की। पुलिस ने जांच की कहकर परेशान उपभोक्ता को चलता कर दिया।

जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक की बस स्टेण्ड की ब्रांच में जब बीते रोज उपभोक्ता जगदीश लोधी लाइन में घंटो खड़े होकर सिक्का लेकर  बैंक पहुँचा। कैश काउंटर पर जैसे ही जगदीश लोधी ने सिक्के जमा किये तो कैश काउटंर पर बैठे केशियर ने दस रूपये के सिक्के लेने से इंकार कर दिया। 

जगदीश ने आरोप लगाते हुए कहा है कि केशियर प्रदीप कोठारी ने सिक्के न लेने के बाद उपभौक्ता से कहा कि यह सिक्के बैंक में नहीं चलेगें। बाजार में जाकर चलाओ। इस पर जगदीश ने कहा कि आप नहीं ले रहे तो बाजार में केसे चलेगें। तो केशियर प्रदीप कोठारी ने बाजार के दुकानदारों पर सिक्के नहीं लेने पर एफआईआर कराने की नशीहत दे डाली।

इस बात की शिकायत जगदीश ने खनियाधाना थाने में की जहॉ पुलिस ने ाी आबेदन लेकर जांच का आश्वासन देकर उपभौक्ता को चलता कर दिया।