
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय रामवती पाल (परिवर्तित नाम) बीते 14-15 की रात्रि अपने घर पर अकेली थी उसका पति खेत पर था। जिसका फायदा पड़ौस में रहने वाले आरोपी शिशुपाल यादव ने उठाया औैर उसके घर में घुस आया।
नेत्रहीन होने के कारण पीडि़ता आरोपी को घर में घुसते नहीं देख पाई, लेकिन जब आरोपी ने उसके साथ अश्लीलता की हदें पार कर दी तो उसने आरोपी के साथ संघर्र्ष करना शुरू कर दिया, लेकिन वह आरोपी को रोक नहीं सकी औैर उसने पीडि़ता को अपनी हवस का शिकार बना लिया।
घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया। सुबह जब उसका पति घर आया तो पीडि़़ता ने उसे सारा घटनाक्रम बताया। जिस पर दोनों पति-पत्नि थाने जाने लगे, जिन्हें आरोपी ने नहीं जाने दिया और मामले में राजीनामा करने के लिए दवाब भी बनाया। लेकिन पीडि़ता ने उसकी एक न मानी और उसके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करा दिया।