
जानकारी के अनुसार गोदरी गांव में निवासरत घनश्याम आदिवासी की पत्नि की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब थी। इस पर घनश्याम ने माता के मंदिर में जाकर भजन पूजन किया। उसके बाद भी पत्नि की हालात में कोई सुधार नहीं हुआ तो पति बहुत ज्यादा परेशान हो गया।
इस बात से छुब्द होकर घनश्याम आदिवासी शराब के नशे में घुत्त होकर मंदिर में जा पहुॅचा और माता की मूर्ति को उखाडकर फेंक दिया। इस बात की शिकायत चौकीदार मुरारी पुत्र रघुनी परिहार ने बैराड़ थाने की जहॉ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 295 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।