डीएसपी तोमर के पिताजी का निधन

शिवपुरी। डीएसपी धर्मेन्द्र सिंह तोमर के पिता सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी सूबेदार सिंह तोमर का कल ल बी बीमारी के चलते निधन हो गया। वे 87 वर्ष के थे वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। 

उनके पुत्र डीएसपी धर्मेन्द्र सिंह तोमर, शैलेन्द्र सिंह तोमर एसआई, महेन्द्र सिंह तोमर क्रीड़ा अधिकारी, योगेन्द्र सिंह तोमर ठेकेदार है। श्री तोमर की अंतिम यात्रा  कत्थामिल के सामने निज निवास से सुबह 9 बजे बुधवार को निकाली गई जिनका मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया। 

जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित शहर भर के प्रबुद्धजन, पत्रकारगण व समाजसेवी उपस्थित रहे। श्री सूबेदार के निधन से शहर में शोक का माहौल है। 

उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में डॉ. रामकुमार शिवहरे, पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुर्रेशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, विधायक प्रहलाद भारती, कोलारस विधायक रामसिंह यादव, सांसद प्रतिनिधि बैजनाथ सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला यादव , नगर पंचायत कोलारस अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, संतोष शिवहरे, रविन्द्र शिवहरे, एसडीओपी जीडी शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेजमल सांखला, नगर मंडल अध्यक्ष भानू दुबे, मानव वेलफेयर सोसायटी के विवेक श्रीवास्तव, राजेश ठाकुर, राजीव भाटिया, अनुराग जैन, रामेश्वर राठौर, राजेन्द्र राठौर, टानू राजौरिया, बीपी पटेरिया, अंकित सक्सैना, विवेक  शिवहरे, कमल गुप्ता, संतोष वर्मा, आलोक गुप्ता, कपिल भार्गव, रवि तिवारी, नीलेश सिकरवार, राजेश पारिक, डॉ. दिलीप जैन सहित अनेकों लोगों ने शोक संवेदनायें व्यक्त की है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!