अच्छी खबर: सडको का संकट खत्म, 9 सड़को के लगे टेंडर

शिवपुरी। शिवपुरी की सडको को संकट अब बहुत जल्दी खत्म हो सकता है। पीडब्लूडी ने 9 सडक़ो के टेंडऱ लगा दिए है। इन सडको की लगात 17 करोड रूपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इन सभी सडको को सीसी की बनाने मे समस्या आ रही थी इस कारण यह सड़के डांमर की बनेगी। इनमे से 3 सडके सीसी की बनेगीं जिन पर काम चल रहा है और यह सडके 3 दिन मे पूरी हो सकती है। 

पीडब्लूडी के अफसरों का दावा है कि शहर में इस समय क्रा3ट रोड, रघुनाथ राव दिनकर रोड और डेली रोड पर काम चल रहा है। अगले ३० दिनों में इन तीनों सडक़ों को बना कर शहर की जनता के हवाले कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं शहर में अगले कुछ दिनों में ९ और सडक़ें बना कर दे दी जाएंगी। 

इस बारे में ईई पीड4ल्यूडी आरके गुप्ता का कहना है कि नए साल लोगों को हम नई सडक़ों पर चलने की सौगात देंगे। मंत्री यशोधरा राजे के निर्देशों के अनुरूप डामर से बनने वाली सडक़ों के टेंडर हमने लगा दिए हैं। हम नए साल में यानि जनवरी माह तक इन्हें पूरा कर शहर की जनता को सौंप देंगे। कब का पैसा आया हुआ है ।

यह जर्जर सडके बनेगीं 
महल की बाउंड्री से सटाकर 500 मीटर की रोड 
हाथी खाना रोड 500 मीटर 
ग्वालियर बायपास, भूत पुलिया, 1 किमी 
दुल्हा सिंह मार्ग 1 किमी 
जॉर्डन मार्ग वाया स्टेडियम 1 किमी 
कोठी नंबर 18 पहुंच मार्ग सीसी रोड 1 किमी 
कोतवाली रोड से कस्टम गेट से 1 किमी 
लक्ष्मी बाई मार्ग 1 किमी