जुए में हारे 600 रूपये के लिये की थी सुधीर की हत्या

शिवपुरी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्वालियर नाके के पास दीपावली के दिन मिली एक सिर कुचले अंधे कत्ल का कोतवाली पुलिस ने आज खुलासा कर लिया है। यह सुनने में बड़ा अजीब लगेगा इस हत्याकांड को एक केले के ठेले बाले ने महज जुए में 600 रूपये हार जाने को लेकर अंजाम दिया। लाश की शिनाक्त न हो इस लिये इसे पत्थर से कुचल दिया गया था।

आज कन्ट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली के दिन सुवह पुलिस को ग्वालियर बायपास पर एक लाश पडे होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो उक्त युवक की हत्या के बाद उसके सिर पर पत्थर पटककर कुचल दिया था।

लाश की शिनाक्त सुधीर खटीक पुत्र लक्ष्मण खटीक के रूप में हुई। जो कि ग्वालियर बायपास पर बसों में सबारीयों को आवाज लगाने का काम करता था। पतारसी में जब पता चला कि उक्त युवक लास्ट टाइम कन्हैया कुशबाह के साथ दे ाा गया था। पुलिस ने कन्हैया को उठा कर उससे पूछताछ की तो उसने ऐसा कोई भी घटनाक्रम से इंकार कर दिया। 

जब उक्त आरोपी से कडे पूछताच की तो उसने अपना जुर्म कबूलते हुए हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने बताया है कि पूछताछ में कन्हैया ने बताया है कि यह हत्याकांड को अंजाम देने का कारण यह बताया कि वह 29 अक्टूवर की रात्रि में वह केले के ठेले को बंद करके 800 रूपये की विक्री के रूपये लेकर जा रहा था तभी उसे रास्ते में सुधीर मिल गया और दोनो जुआ खेलने चले गये। दोनो जुआ खेल रहे थे जिसमें कन्हैया जुए में 600 रूपये सुधीर के लिये हार गया। अब कन्हैया को डर सता करा था कि घर जाकर परिवार बाले आज की बिक्री के पैसे मागेंगे तो वह क्या देगा और त्यौहार का समय भी था तो आरोपी ने मृतक से पैसे बापिस मांगे।

जब मृतक ने पैसे देने से इंकार किया तो आरोपी ने उससे रूपये बापिस देने के एवज में प्रति दिन 50 रूपये देने की बात कही। इस पर भी मृतक ने पैसे नहीं दिये तो आरोपी और मृतक का विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ गया कि आरोपी ने उसे जान से मार दिया। 

इस कत्ल के बाद लाश की शिनाक्त न हो इस लिये आरोपी ने पत्थर पटककर सिर कुचल दिया। और मृतक का मोबाईल और हीरोपुक गाड़ी लेकर घर आ गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हीरोपुक गाड़ी और मोवाईल जप्त कर लिया है। 

इस पूरे मामले को ट्रेस करने में कोतवाली टीआई संजय मिश्रा के साथ अशोक परिहार,अरूण वर्मा,संतोष बैस, जितेन्द्र रायपुरिया,सत्यवीर एवं सुरेन्द्र पाराशर की भूमिका रही।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!