नदी के दलदल में फंसी मिली युवक की लाश

पोहरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्रान्तर्गत बीते रोज अमरैया नदी के पास एक युवक की लाश मिली। जिसकी शिना त उसके परिवारजनों ने की। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार दामोदर पुत्र लालाराम धाकड़ उम्र 35 वर्ष निवासी पोहरी बीते रोज शराव के नशे मे नदी के पास शौच के लिए पहुंचा। जहां उसका पैर फिसल गया जिससे वह नदी में गिर गया। शराब का नशा ज्यादा होने के कारण बह दल दल मे फंस गया और करीब 25 घंटे तक शव पानी मे डला रहा।  

जिसे सुबह नहाने जाने वाले युवकों ने शव को देखकर फोरन पुलिस को सूचना की जिस पर घटना स्थल पर अशोक घनघोरिया एसडीओपी पोहरी उत्तम सिंह मंडेलिया थाना प्रभारी पोहरी बीएल अटेरिया एस आई पोहरी मुकेश परमार आरक्षक पोहरी सुमित सैंगर आरक्षक पोहरी एवं एफएसएल टीम प्रभारी डॉॅ.एसएस बरादिया पहुंचे और जांच शुरू कर पीएम के लिए शव को भेज दिया। युवक की जेब से एक पर्स मिला जिसमे 810 रूपये नगद बोटर कार्ड डाइविंग लाइसेंस मिला जिससे उसकी शिना त हुई।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!