कायस्थ समाज यमद्वितीया का पूजन चित्रगुप्त मंदिर पर करेगा

शिवपुरी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला शिवपुरी के द्वारा यमद्वितीया भाईदौज का पूजन भगवान श्री चित्रगुप्त मंदिर पुरानी शिवपुरी पर एक नव बर को शाम 5 बजे से किया जायेगा। संयुक्त सचिव रूपेश श्रीवास्तव एवं उपाध्यक्ष भूपेन्द्र भटनागर द्वारा बताया गया कि यमद्वितीया के अवसर पर भगवान श्री चित्रगुप्त से विशेष लाभ प्राप्त होता है। 

इस अवसर पर पूजा के साथ ही कायस्थ समाज के प्रतीक चिन्ह कलम-दबात की पूजा ाी की जायेगी। जिसका विशेष महत्व है। जिलाध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव एवं कार्यकारी अध्यक्ष शशीकांत खरे द्वारा बताया कि इस अवसर पर 6 नब वर को आयोजित किये जाने वाले अन्नकूट कार्यक्रम की रूपरेखा एवं अन्य व्यवस्थाओं हेतु बैठक आयोजित की जायेगी। 

बैठक आयोजन का कार्य कायस्थ समाज के युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राहुल अष्ठाना को सौंपा गया है। युवा शाखा के द्वारा प्रचार एवं आवश्यक व्यवस्थाऐं पूर्ण की जायेगीं। इस अवसर पर समस्त चित्रांश परिवार आमंत्रित है। 

1 नब वर को यमद्वितीया पूजन के लिए अपील करने वालों में डॉ. पीके खरे, केएन श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, मुरारीलाल सक्सैना, रामप्रसाद माथुर, अनुराग अष्ठाना, सतीश श्रीवास्तव, राकेश भटनागर, मनोज माथुर, रवि कुलश्रेष्ठ, महेन्द्र  श्रीवास्तव, नीरज खरे, आलोक अष्ठाना, अविनाश सक्सैना, अरूण श्रीवास्तव, मोनू सक्सैना, शैलेश भटनागर, आशीष श्रीवास्तव, नीलेश श्रीवास्तव, करन भटनागर, आदर्श श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, अजयराज सक्सैना, भरत सक्सैना, दुष्यंत माथुर, प्रशांत भटनागर, भरत श्रीवास्तव, अनिल निगम, राजीव श्रीवास्तव एवं स ास्त चित्रांश बंधु शामिल है।