क्योस्क सेंटर से नाबालिगों ने उड़ाये 50 हजार CCTV में कैद

खनियाँधाना। जिले के खनियाँधाना क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक गांधी चौक शाखा से आज दिन दहाड़े कियोस्क काउंटर से दो बच्चों ने 50 हजार रूपये उड़ा दिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार खनियांधाना के कियोस्क काउंटर से दो नावालिग बच्चों ने क्योस्क संचालक चन्द्रशेखर पुरोहित के रैक में रखे 50 हजार रुपये उड़ा दिये। जब संचालक ने देखा कि रैक में रूपये नहीं है तो बैंक में लगे कैमरे की रिकॉर्डिंग चैक गई। 

उसमें दोनों नाबालिगों की फुटेज देखी तो पाया कि उन दोनों ही रूपये उड़ाये। संचालक ने पुलिस को सूचित किया एवं दोनों बच्चों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। फिलहाल दोनों नाबालिग चोर फरार बताये जा रहे है। पुलिस नाबालिगों की तलाश में जुटी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!