सीएमएचओ की यमराज लिमिटेड़ ने एक और मासूम की ली जान, अब तक 5

बदरवास। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के पूर्व बीएमओ की पत्नि ने आज एक मासूम युवती की जान ले ली। इस मामले में युवती के परिजनों ने बदरवास थाने पहुॅचकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार कृष्णा पुत्री कैलाश जाटव उम्र 15 वर्ष निवासी बड़ीघुरवार की कल दोपहर तबीयत खराब हो गई तो युवती के ताऊ पहलवान जाटव उसे लेकर बदरवास आये और इलाज के लिये झोलाछाप डॉक्टर शकुंतला पिप्पल के घर ले गये। जहॉ झोलाछाप ने युवती का इलाज प्रांरभ कर दिया। इलाज के दौरान शाम को युवती की हालात विगडऩे लगी तो झोलाछाप डॉक्टर शकुंतला पिप्पल ने इसे शिवपुरी रैफर कर दिया। 

लेकिन जैसे ही यह बदरबास से निकले युवती की हालात और विगड़ गई और युवती ने दम तोड़ दिया। परिजन युवती की लाश को लेकर डॉक्टर पिप्पल की क्लीनिक पर पहुॅचे जिसे देखकर झोलाछाप ने क्लीनिक से दौड़ लगा दी। परिजनों ने युवती की मौत के बाद जमकर हंगामा किया और इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुॅचकर युवती का पीएम कराकर मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

विदित हो कि सीएमएचओ की यमराज लिमिटेड ने पिछले एक माह में पांच लोगो को सरेआम मौत के घाट उतार दिया। इन पांच मौतों के बाद भी प्रशासन के कान पर जू तक नहीं रेंगी। सीएमएचओ की इस यमराज लिमिटेड ने जैसे इन झोलाछापों को लोगो को मारने का लायसेंस दे रखा हो। यह क्लीनिक पूर्व बीएमओ डॉक्टर रामलखन पिप्पल की पत्नि झोलाछाप शंकुतला पिप्पल संचालित करती है। पिछले कुछ दिनो पूर्व बीएमओ पर भ्रष्टाचार और पद का दुरपयोग करने के आरोप के चलते इस पद से हटा दिया गया था।

इन पांच लोगो की हुई है एक माह में मौत
कोलारस अनुविभाग के इंदार एवं बदरवास थाना क्षेत्र में रविवार को अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत हो गई। पहली घटना ग्राम आगरा की है। जहां कल्ला (26) पुत्र रघुवीर धाकड़ की उल्टी दस्त के बाद हालत बिगड़ी तो परिजन उसे लेकर पहले बदरवास पहुंचे जहां उन्होंने एक निजी चिकित्सक को दिखाया लेकिन स्वास्थ्य लाभ न मिलने पर गुना ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने प्रशासनिक अधिकारियों को बगैर सूचना दिए ही दाह संस्कार कर दिया। 

दूसरी घटना बदरवास और याना थाना क्षेत्र की सीमा के ग्राम टेक्नेरा पर हुई। ग्राम आगरा निवासी जानकी लाल पुत्र अमर सिंह धाकड़ टै्रक्टर से गुना जा रहा था तभी याना थाना क्षेत्र की सीमा से लगे ग्राम टेक्नेरा पर सामने से आ रहे टै्रक्टर से जोरदार भिड़ंत हो गई। 

दुर्घटना में घायल जानकीलाल को गंभीर हालत में गुना ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एक ही दिन में एक ही गांव के दो लाल की मौत की खबर से पूरा गांव शोक में डूब गया है। गांव के हर घर में मातम पसर गया है। तीसरी घटना विकास खंड क्षेत्र के थाना इंदार अंतर्गत ग्राम बारोद की है। यहां मलखान लोधी (45) को खेत पर पानी देते समय अचानक करंट लग गया। मलखान को गंभीर हालत में बदरवास अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

एक घटना लुकवासा में झोलाछाप की क्लीनिक पर उपचार कराने आई वृद्वा की उपचार के दौरान ही मौत हो गई जिसे लेकर दो झोलाछाप डॉक्टरों में मारपीट भी हुई और इस मामले को भी दबा दिया गया। 

एक अन्य घटना कोलारस के धाकड़ क्लीनिक पर हुई थी। जहॉ छोलाछाप गणेश धाकड़ ने सरेआम एक युवक को काल के गाल में ज दिया। इन सब घटनाओं से जिला प्रशासन पूरी तरह से बाकिफ होने के बाद  भी यह सीएमएचओ की मूक रंजामंदी या यू कहे इस यमराज लिमिटेड ने इन झोलाछापों को लोगों को मारने का लायसेंस दे दिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!