डांस कॉ टीसन: करैरा की प्रगति ने मारी बाजी, मिले 21 हजार

शिवपुरी। शहर में नवरात्रि महोत्सव के दौरान 5-6 अक्टूबर को आयोजित किए गए ऑडिसन में चयनित प्रतिभागियों ने कल युगल गार्डन सर्किट हाउस रोड़ पर आयोजित फाईनल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का जादू विखेरा ।

जिसमें सोलो डांस में करैरा की प्रगति कुशवाह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 21 हजार रूपए नगद राशि प्राप्त की। वहीं द्वितीय स्थान संध्या राठौर ने प्राप्त किया। जिन्हें 3100 रूपए का नगद पुरूस्कार आयोजन समिति जय महामाई सेवा समिति खुड़ा द्वारा दिया गया। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अशफाक खान को 2100 रूपए की नगद राशि दी गई। 

ग्रुप डांस प्रतियोगिता में ट्ररू गाईज ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 21000 का पुरूस्कार प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर रॉकऑन क्रोस को 3100 रूपए और तृतीय रहे निधी एण्ड ग्रुप को 2100 रूपए का पुरूस्कार प्राप्त हुआ। समिति द्वारा फाईनल में पहुंचे प्रतिभागियों को सांत्वना पुरूस्कार के रूप में ट्रॉफी दी गई। उक्त कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका सांई ग्लोरी युजिक गु्रप ने निभाई। यह आयोजन की रूपरेखा शिवसेना के जिला अध्यक्ष पप्पू शिवहरे ने की।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!