रेंजर के हाथ से फिसल गए तेंदुपत्ता माफिया के गुर्गें

करैरा। जिले के करैरा फॉरेस्ट रेंज के रेंजर महिपत सिंह राणा तेंदुपत्ता माफिया के गुर्गों को काबू करने में नाकाम रहे। पिन पाइंट मुखबिरी के बावजूद वो केवल 30 बोरा तेंदुपत्ता ही पकड़ पाए। इस आॅपरेशन को बिफल ही कहा जाना उचित होगा। 

जानकारी के अनुसार फारेस्ट के रेंजर महिपत सिंह राणा को सूचना मिली कि अमोला बन क्षेत्र के करमई के जंगल से कुछ लोग अवैध रूप से तेंदूपत्ता संग्रहित कर रहे हैं। इस सूचना पर करैरा रेंजर राणा द्वारा डिप्टी रेंजर अमोला एवं पूरी बन टीम के बुधवार की सुबह मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर छापा मार कार्यवाही की गई लेकिन यह कार्रवाई लगभग बिफल रही। 

वो तेंदुपत्ता माफिया का एक भी गुर्गा पकड़ने में नाकाम रहे। वन अमले को वहां मौजूद 30 बोरा तेंदुपत्ता ही हाथ लगा जो तत्समय तोड़कर बोरियों में जमा किया जा रहा था। अब रेंजर का कहना है कि उक्त आरोपियों की तलाश जारी हैं और तेंदूपत्ता को जप्त कर लिया गया हैं।