नरवर में पटवारी को पीटा, अतिक्रमण विवाद

नरवर। जिले के नरवर थाना क्षेत्र के तहसील प्रागंण में कार्य कर रहे एक युवक ने तहसील प्रागंण में ही पटवारी को पीट दिया। पटवारी ने उक्त बात की शिकायत नरवर थाने में दर्ज कराई। जहॉ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार दिलीप पुत्र ओमप्रकाश उम्र 31 वर्ष ग्राम नैनागिरी में पटवारी के पद पर पदस्थ है। इस गांव के ही हरीशचंद्र पाठक ने गांव की शासकीय जमींन पर कब्जा कर लिया था। जिसकी शिकायत तहसील में की गई। इस जमीन पर कब्जे की जांच पटवारी ने की तो जांच में जमींन शासकीय पाई गई।

इस बात से हरीशचंद्र नाराज होकर तहसील में आ गया और इसी बात को लेकर पटवारी से मुंहबाद करने लगा। जब पटवारी ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने पटवारी के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने पटवारी की रिपोर्ट पर आरोपी हरीशचंद्र पाठक के खिलाफ धारा 332,294,353,506 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।