शिवपुरी। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम खजूरी में हुए विवाद के दौरान एक अधेड़ जगराम सेन की हुई मौत के 6 आरोपियों की पुलिस को तलाश थी जिनमें से एक नाबालिक सहित दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि चार अन्य आरोपियों की पुलिस को अभी भी तलाश है।
थाना प्रभारी पीपी मुदगल ने बताया कि जगराम सेन की हत्या के मामले में छह आरोपियों पर भादवि की धारा 302 का मामला दर्ज किया गया था जिनमें से कल पुलिस द्वारा एक आरोपी बाबूलाल रजक को गिर तार कर न्यायालय में पेश कर दिया जबकि नाबालिग आरोपी कल्ली धोबी को आज गिरफ्तार किया गया है।
विदित हो कि 30 अगस्त को ग्राम खजूरी दो पक्षों में जमीनी विवाद के चलते लाठी, फरसे चले थे जिसमें जगराम सेन गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पहले पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपियों पर भादवि की धारा 307 का प्रकरण पंजीबद्ध कर किया, लेकिन जगराम की मौत के बाद पुलिस द्वारा 6 आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 302 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया था इसके बाद से पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
इनका कहना है
जगराम सेन की हत्या के छह आरोपियों में से एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिर तार कर लिया गया है शेष चार आरोपियों की गिर तारी भी शीघ्र कर ली जाएगी।
पीपी मुदगल
थाना प्रभारी बदरवास