बाढ़: गोरखनाथ मंदिर की 1 मंजिल डूबी, मगरमच्छ घुस आया

शिवपुरी। 2 घटें लगातार बादल आफत बनकर शहर में मडराए थे। मूसलाधार पानी से गली मोहल्ले और कॉलोनियों के साथ-साथ मंदिरो में भी घुसने की भी खबर आ रही है। बताया जाता है कि पुरानी शिवपुरी के नाले के उफान के कारण विष्णु मंदिर के सामने स्थित गुरूगोरखनाथ का मंदिर भी इस बाढ की चपेट में आ गया और पूरा 1 मंजिल डूब गया। 

जानकारी के अनुसार पुरानी शिवपुरी नाले के ओवरफ्लो होने से पानी नाले से बाहर आने लगा जो सडक़ों से होते हुए कॉलोनियों तक पहुंच गया। विष्णु मंदिर की पीछे वाली कॉलोनी में पांच फिट तक पानी भर जाने से वहां के हालात खस्ता हो गए वहीं नाले का पानी गोरखनाथ मंदिर तक पहुंच गया।

इसी दौरान एक 15 फिट का मगर भी पानी में देखा जिससे वहां मंदिर पर मौजूद पुजारी घबरा गए और वह मंदिर की छत पर पहुंच गए। मगर और मंदिर पानी आने की सूचना जैसे ही मिली तो कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वहां पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। धीरे-धीरे कुछ घंटों बाद पानी स्वत: ही कम हो गया। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।