
जानकारी के अनुसार दयाल पुत्र खुमान सिंह गुर्जर निवासी 40 वर्ष अपने साथी बक्साराम पुत्र बाबूलाल गुर्जर उम्र 27 वर्ष निवासी बलुन्दा थाना कालू जिला पाली राजस्थान गोवर्धन थाना क्षेत्र के बसई के जंगलो में अपनी भेड़े चारा रहे थे। तभी चार हथियारबंद बदमाश आये और बंदूक की नौंक पर दयाल का अपहरण कर अपने साथ ले गये।
बताया जा रहा है कि यह बदमाश अपहरण के बाद पैसे देने के बाद ही अपहृत युवक को छोडऩे की कह कर अपने साथ ले गये है। इस बात की शिकायत साथी बक्साराम ने गोवर्धन थाने मेें की जहां पुलिस ने अज्ञात चार बदमाशों के खिलाफ धारा 364 ए ताहि 11,13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।