शिवपुरी। कलेक्टर राजीव चन्द्र दुबे की सफारी ने आज शिवसेना अध्यक्ष की गाडी में उस समय टक्कर मार दी। जब वह अपनी गाड़ी लेकर कलेक्ट्रेट के पास खड़े हुए थे। उसके बाद शिवसेना के जिला अध्यक्ष पप्पू शिवहरे ने कलेक्टर की गाडी का पीछा किया और आगे जाकर गाड़ी को रोका तो कलेक्टर ने तत्काल शिवसेना अध्यक्ष की गाडी को कोतवाली में रखवा दिया।
जानकारी के अनुसार आज शहर में कमिश्रर और आईजी आये हुऐ हैं। जिसकी बैठक कलेक्ट्रेट में चल रही थी। बैठक के बाद कमिश्रर की गाडी में बैठकर कलेक्टर तो निकल गये लेकिन कलेक्टर की सफारी क्रमांक एमपी 33 सी 4975 के ड्रायवर ने गाड़ी बैक करते समय शिवसेना के जिला अध्यक्ष पप्पू शिवहरे की वीट कार क्रमांक जी.जे जे.बी.1591 में बैक करते में टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।
इस घटना के बाद पप्पू शिवहरे ने गाड़ी का पीछाकर गाड़ी के ड्रायवर को घटना के बारे में बताया तो कलेक्टर की गाडी के एक्सीडेंट से पुलिस कन्ट्रोल रूम के फोन घनघना उठे और तत्काल शिवसेना प्रमुख की गाडी को कोतवाली ले आये। खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नही हुआ है कि पुलिस ने शिवसैना अध्यक्ष की गाडी को फरियादी या आरोपी के रूप में कोतवाली में रखा गया है।