शिवपुरी के जंगलों में दिखा शेर !!

शिवपुरी। जिले में अधिकारिक तौर पर भले ही जंगलों में कोई शेर नहीं है, लेकिन शिवपुरी के नजदीक बारा बिलूखो के जंगल में शेर के पद चिन्ह मिले हैं। बारा बिलूखो वन समिति के अध्यक्ष हरि सिंह गुर्जर का तो यह दावा है कि उन्होंने शेर को स्वयं देखा है। 

हालांकि वन विभाग के अधिकारी उनके दावे को सही नही मान रहे। उनका कहना है कि श्री गुर्जर ने तेन्दुआ देखा होगा जो कि उक्त जंगल में बहुतायत संख्या में है, लेकिन श्री गुर्जर का कहना है कि मैं शेर और तेन्दुए में अंतर जानता हूं। उनके अनुसार मैं शेर के पद चिन्ह लेकर भी आया हूं। अब जिसका परीक्षण वन महकमे के अधिकारी करने में जुटे हैं। 

जानकारी के अनुसार जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बारा और बिलूखो के जंगल में वन समिति के अध्यक्ष हरिसिंह गुर्जर गये हुए थे। तभी उन्हें जंगल में शेर दिखाई दिया। जिसे देखकर हरिसिंह गुर्जर के पैरों तले जमींन खिसक गई। इस बात की सूचना श्री गुर्जर ने फोरेस्ट की टीम को दी।