
बैराङ के समीप बरौद जैसे छोटे से गाँव से शिक्षा प्रारंभ करने वाले डॉ भार्गव ने अब तक की अपनी संपूर्ण शिक्षा मात्र शासकीय संस्थानो से की है। जीआरएमसी कॉलेज ग्वालियर से एमबीबीएस करने के बाद फिजियोलॉजी एवम मेडिसिन बिषय मे मास्टर डिग्री जीएसवीएम कॉलेज कानपुर एवंम एमएलबी कॉलेज झांसी से प्राप्त की।
वर्तमान में कार्डियोलॉजी एवम न्यूरोलॉजी जैसे बहुपसंद बिषयो के चयन को छोडकर डाक्टरो के अभाव के कारण ओन्कोलॉजी विभाग मे कैरियर को चुना है।