बैराड के डॉ. विजय का हुआ कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट में हुआ चयन

बैराड़ नगर का नाम एक बार फि र से रोशन हुआ है बैराड के डॉ. विजय भार्गव पुत्र जगदीश भार्गव का गुजरात कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट और बीजे मेडीकल कॉलेज अहमदाबाद की डीएम मेडिकल ओन्कोलॉजी कैंसर, की अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा 2016 मे मप्र राज्य से इकलौता चयन हुआ है।

बैराङ के समीप बरौद जैसे छोटे से गाँव से शिक्षा प्रारंभ करने वाले डॉ भार्गव ने अब तक की अपनी संपूर्ण शिक्षा मात्र शासकीय संस्थानो से की है। जीआरएमसी कॉलेज ग्वालियर से एमबीबीएस करने के बाद फिजियोलॉजी एवम मेडिसिन बिषय मे मास्टर डिग्री जीएसवीएम कॉलेज कानपुर एवंम एमएलबी कॉलेज झांसी से प्राप्त की। 

वर्तमान में कार्डियोलॉजी एवम न्यूरोलॉजी जैसे बहुपसंद बिषयो के चयन को छोडकर डाक्टरो के अभाव के कारण ओन्कोलॉजी विभाग मे कैरियर को चुना है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!