
जनता ने आम आदमी पार्टी के इस कार्यक्रम को सराहा और आम आदमी पार्टी द्वारा चलाई गई आतिशबाजी से जनता प्रसन्न हुई आप द्वारा बांटी गई। मिठाई में सहभागी होकर कलेक्टर ऑफिस जाने की खुशियां मनाईं और राजीव चंद्र दुबे मुर्दाबाद के नारे जोर शोर से लगाए गए माधव चौक चौराहे पर और सभी कामगारों लोगों को मिठाई खिलाई गई।
इस मौके पर गजेन्द्र धाकड़ , विपिन शिवहरे , मुकेश राठौर ,पूरन सेन,अमित योगी, सतीश खटीक, गुड्डू खंडेलवाल, जीतू ओझा , वसीम खान, इरफान खान, राजकुमार त्यागी,देवेंद्र कुशवाह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।