दलितों पर अन्याय अब सहन नहीं करेगी कांग्रेस: राय

शिवपुरी। भाजपा सरकार अनु.जाति, जनजातियों के लोगों पर हो रहे अत्याचारों और अन्याय के विरोध में आज डॉ. केएल राय प्रदेश संयोजक म.प्र. कांग्रेस कमेटी अ.जा.वि.  के नेतृत्व शहर में रैली निकाल कर महामहिम राज्यपाल के नाम सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधीश को एक ज्ञापन सौंपा गया। 

श्री राय ने ज्ञापन में बताया है कि म.प्र. की भाजपा सरकार के संरक्षण में प्रदेश में अनु. जाति एवं जनजातियों के ऊपर दिन प्रतिदिन हो रहे अन्याय सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र एवं गुजरात सरकार के संरक्षण में दलितों को कार से घसीटकर प्रताडि़त कर आत्महत्या के लिए मजबूर करना वहीं शिवपुरी जिले के करैरा जनपद में अनु. जाति के पंचायत निरीक्षक को नेताओं द्वारा प्रताडि़त करने के कारण मृत्यु आदि इस तरह की घटनाओं से अनु.जाति समाज में भय व्याप्त हो गया है। 

गरीब वर्ग विशेष कर अनुसूचित जाति वर्ग के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जा रहा है। वहीं संविधान के साथ खिलवाड़ कर अनु. जाति वर्ग के आरक्षण हटाने का कुचक्र एवं षड्यंत्र भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस दमन और अत्याचार को बंद कराया जाए तथा संविधान के तहत इन्हें दिए गए अधिकारों से वंचित न हों इस के लिए प्रदेश सरकार को निर्देशित किया जाए। 

ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष कांग्रेस एवं विधायक कोलारस रामसिंह यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बैजनाथ सिंह यादव, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता हरवीर रघुवंशी, सेवादल मु य संगठक अनिल उत्साही, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूनम कुलश्रेष्ठ, वीनस गोयल करैरा, सगीर खांन नरवर, मुकेश परिहार, मनीष रावत, अनिल रावत, किशन सिंह रावत, योगेश करारे, विनय झा, रामचरण, फेरन सिंह जाटव, अमृतलाल चौधरी, अनिल प्रताप सिंह दाऊ, इकबाल खां, असरफ खांन, सोनू यादव, आरके सोलंकी आदि लोग शामिल थे।