
बीते रोज दतिया जिले के बडौनी पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की करैरा क्षेत्र से लूट के आरोपी यहॉ पर है पुलिस ने जाकर दो आरोपी प्रवेश पुत्र महेन्द्र रावत निवासी पपडेरू एवं पहलवान उर्फ परवेन्द्र पुत्र कल्याण रावत निवासी सुनारी तोर को गिर तार किया। पकड़े गए लुटेरों से लूट में प्रयुक्त की गई बाइक भी बरामद हुई।
पकड़े गए लुटेरों से पूछताछ जारी, अन्य लूट की घटनाओं का खुलासा हो सकता है। एसपी इरशाद वली के निर्देश पर बडौनी थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत, एएसआई सुरेन्द्र दुबे, एएसआई विनोद भार्गव, आरक्षक शिवराम, शिवकुमार, सोबरन एवं धर्मवीर की संयुक्त कार्यवाही।