करैरा में लूट करने वाले आरोपी दतिया पुलिस ने दबोचे

शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के समोहा डेम पर 26 अगस्त एक दंपति के साथ लूट की घटना के दो आरोपीयों को आज दतिया पुलिस ने गिर तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 26 अगस्त को गोपालपुरा रोड से होकर पर पंचायत सचिव जितेन्द्र पुत्र हरिओम रावत अपनी पत्नि के साथ ससुराल जा रहा था तभी समौहा डेम के पास दो बाईक सबारों ने कट्टे की नौक पर दंपति को लूट कर नगदी सहित सोने के जेवर और मंगलसूत्र लूट लिया था।

बीते रोज दतिया जिले के बडौनी पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की करैरा क्षेत्र से लूट के आरोपी यहॉ पर है पुलिस ने जाकर दो आरोपी प्रवेश पुत्र महेन्द्र रावत निवासी पपडेरू एवं पहलवान उर्फ परवेन्द्र पुत्र कल्याण रावत निवासी सुनारी तोर को गिर तार किया। पकड़े गए लुटेरों से लूट में प्रयुक्त की गई बाइक भी बरामद हुई। 

पकड़े गए लुटेरों से पूछताछ जारी, अन्य लूट की घटनाओं का खुलासा हो सकता है। एसपी इरशाद वली के निर्देश पर बडौनी थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत, एएसआई सुरेन्द्र दुबे, एएसआई विनोद भार्गव, आरक्षक शिवराम, शिवकुमार, सोबरन एवं धर्मवीर की संयुक्त कार्यवाही।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!