
जानकारी के अनुसार जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के दबरा में रोड़ पर स्थिति हरीराम प्रजापति की रोड पर सूने में गल्ले की दुकान थी। बीती रात्रि हरीराम दुकान बंद कर घर गया था। तभी सूनी गल्ले की दुकान को बीती रात्रि चोरो ने निशाना बनाकर गल्ले की दुकान में रखे 11 क्विटंल गेहूॅ सहित नगद कुल कीमत 20 हजार रूपये समेट कर ले गये।
जब सुबह हरीराम ने जाकर देखा तो दुकान का ताला टूटा मिला। इस बात की सूचना हरीराम ने दिनारा पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ धारा 457,380 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बताया गया है कि इस मामले में पुलिस ने चोरों को दवोच लिया है और उनसे माल भी बरामद कर लिया है। पंरतु इस मामले की अधिकारिक पुष्ठी पुलिस ने नही की है।