लोकार्पण से पहले ही धंस गई VIP रोड़, ईंट से भरा ट्रक फंसा

शिवपुरी। शहर के व्हीआईपी रोड़ माने जाने वाले सर्किट हाउस रोड़ बनने से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चड़ गया। यह रोड़ के निर्माण से पहले ही स्थानीय निवासी चींख-चींख कर इसकी गुणवत्ता की लगातार शिकायत कर रहे थे। उसके बावजूद भी प्रशासन ने स्थानीय लोगों की नहीं सुनी और एक करोड़ की लागत से बन रहे इस रोड़ पर से गुजर रहे एक ईंट के भरे ट्रक ने इसकी पोल खोल दी।

शहर के व्हीआईपी रोड़ पर ठेकेदार द्वारा उक्त रोड की कीमत को विलो रेट में लेकर रोड़ का काम तो चालू कर दिया था। परन्तु प्रार भ से ही यह रोड़ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। यह नव निर्माणाधीन रोड अभी आधा ही बना है। उससे पहले ही यह रोड़ जगह-जगह धंसक गया है।  कुछ दिनों पहले इस रोड को लोकार्पण करने मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया आने वालीं थीं। परन्तु इसकी गुणवत्ता को देखते हुए यशोधरा राजे सिंधिया का कार्यक्रम रद्द कर दिया था।

आज सुबह इस रोड से गुजर रहे एक ट्रक क्रमांक आरजे 20 जीए 7231 नईदुनिया और स्वदेश समाचार पत्र के कार्यालय के सामने से गुजरते से एक साथ रोड़ ध्ंासक गई। जिससे यह ट्रक रोड में फँस गया।