रक्तदान कर SBI के बैंक कर्मचारियों ने मनाया स्थापना दिवस

शिवपुरी। बैंकिग के साथ-साथ समाजसेवा का कार्य एसबीआई द्वारा किया जा रहा है। एसबीआई के 210 वे स्थापना दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक 5 के मार्गदर्शन में सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए विविध प्रकार की सामाजिक कल्याणकारी गतिविधियों आयोजित की जा रहीं है। 

जिनमें आज भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय महल रोड़ शिवपुरी में एसबीआई की माधव चौक शाखा, गुरूद्वारा चौक शाखा, न्यूब्लॉक शाखा एवं पीबीबी शाखा के स्टाफ सदस्यों द्वारा 51 यूनिट रक्तदान किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक दिनकर अर्गल ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे आप जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचा सकते है। बैकिंग के साथ-साथ समाज सेवा का कार्य भी कर रही है भारतीय स्टेट बैंक। आगामी कार्यक्रमों में हरितक्रांति के तहत पौधारोपण भी किया जाएगा। 

प्रबंधन अधिकारी संघ और कर्मचारी संघ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। रक्तदान शिविर का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात सतेन्द्र सिंह भदौरिया, संजीव कुमार, आरबीओ दिनकर अर्गल सहित 10 महिला बैंक कर्मी व 41 अन्य स्टाफ जिनमें माधव चौक शाखा के मु य प्रबंधक नीरज चौबे व उनकी पत्नि द्वारा स्वेच्छिक रक्तदान किया गया। इस मौके पर जिला चिकित्सालय से डॉ. यशवर्धन रघुवंशी, बायोकेमिस्ट भानू प्रताप रायकवार, लैब टेकनीशियन योगेश दुबे, लाखन सिंह, कांति शर्मा, का विशेष सहयोग रहा। आभार प्रदर्शन दीपक श्रीवास्तव मु य प्रबंधक ने किया।