चीतल का शिकार करते शिकारी दबोचा, चार साथी भागें

शिवपुरी। शहर के माधव नेशनल पार्क क्षेत्र के बीट खूबत घाटी मे माधव नेशनल पार्क के गस्ती दल ने चीतल का शिकार कर काटते वक्त एक शिकारी को गिर तार किया है। वही इसके चार अन्य साथी गस्ती दल को देखकर मौके से भाग निकले।

जानकारी के अनुसार माधव नेशनल पार्क में पकडे गये शिकारी का नाम अशोक बाथम उर्फ  अस्सू है, जो करोंदी कॉलोनी शिवपुरी का ही रहने वाला है। वहीं पकडे गये शिकारी से गस्ती दल द्वारा चीतल का कटा हुआ सर और खाल मांस सहित चाकू, छुरी भी बरामद किये है। माधव नेशनल पार्क के गस्ती दल द्वारा चीतल के शिकार में शामिल बब्लू बाथम, धीरू बाथम, कालू बाथम, विष्णु बाथम सभी निवासी कारोंदी  कॉलोनी के है। इनकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

बताया गया है की सुबह जब माधव नेशनल पार्क में गस्ती दल खूबत घाटी क्षेत्र मे गस्त कर रहा था। तभी कुछ लोगो को जंगल मे एक चीतल को काटते हुऐ देखा उसी क्षण गस्ती दल के कर्मचारी वनपाल प्रीतम सिंह गौर, महेंन्द्र सिंह अटेरिया, अनूप कुमार पचेलिया वनरक्षक, कपिल शर्मा वनरक्षक, महेन्द्र श्रीवास्तव वनरक्षक, हधीरेन्द्र शाक्य, पृथ्वीराज परिहार, कमर अली, हरिबल्लभ शर्मा आदि वनरक्षकों ने अपने वाहन से कंूदकर सभी शिकारियों को पकडने की कोशिश की तभी आशोक बाथम उनके हाथ लग गया। बाकी चारों शिकारी भागने में कामयाब हो गये जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं पकडे गये शिकारी को वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायालय मे पेश किया गया।