
जानकारी के अनुसार जानकी पत्नि इमरतलाल कुशवाह उम्र 55 वर्ष निवासी कोलारस की बीती रात्रि सर्पदंश से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतिका अपने खेत पर रहकर खेती का कामकाज संभालती थी। बीती रात को जब वह खाना बनाने के लिए लकड़ी लेने के लिए बाहर गई थी, तो लकडी उठाते समय महिला को किसी जहरीले सांप ने काट लिया।
परिजनों ने जानकारी मिलते ही उक्त मृतिका को कई झाड़-फूक वाली जगहों पर दिखाया। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ उसके बाद परिजन उसे चिकित्सालय लाये लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी और जब तक महिला दम तोड़ चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना मेें ले लिया है।