
जानकारी के अनुसार किराना व्यवसाई हेमंत पुत्र चितामंणी की दुकान पर कस्बे के ही हाकिम सिंह कुशवाह,भगवान सिंह कुशवाह बाईक से आये और शराब के लिए पैसे मागने लगे। फरियादी अपनी दुकान पर पैसे गिन रहा था। तभी दोनों दुकान के अंन्दर आ गये और मेरे साथ मारपीट करने लगे।
जब फरियादी ने रोका तो आरोपी दुकान में रखे 20 हजार रू लेकर भाग गये। इस बात की जानकारी फरियादी ने अपने पडौस में रहने वाले दुकानदारों को दी तभी हम उनके साथ नरवर थाने पर जाकर पुलिस को पूरी घटना बताई गई लेकिन पुलिस ने फरियादी कि बात सुनकर 327,348,294,323,34 आई.पी.सी के तहत मामला दर्ज कर विवचेना शुरू कर दी है।