
बैठक में मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन उपरांत महामंत्र णमोकार मंत्र का उच्चारण पाठ के पश्चात जैन धर्म के सभी आमनाओं के एक सैंकड़ा से अधिक लोग उपस्थित हुए। जिनमें विद्वान पंडित सुगन चन्द्र, जैन मिलन क्रमांक 2 के पूर्व अध्यक्ष वीर देवेन्द जी खतोरा, क्षेत्रीय संस्कार संयोजक वीर मुकेश खरई, महेन्द रावत जी क्षेत्र क्रमांक 2 के उपाधयक्ष वीर मुकेश पत्रकार, पीएचई विभाग के ईई वीर एसके जैन, राजकुमार जैन जड़ीबूटी वाले संस्था के अध्यक्ष वीर भानू प्रकाश जैन (पीली कोठी) एवं सचिव वीर अशोक (मारवल्स) द्वारा जैन एकता पर सारगर्भित उद्घोषण देकर बैठक को सफल बनाया।
बैठक में मोतीचद, मुरारी लालजी, राजेश कोचेटा, अजित चौधरी, प्रमोद जैन (एलएमएल), जयकुमार जैन एवं सस्था के सदस्यों ने बढ़-चढक़र इस मिलन एकता में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अलावा महिला जैन मिलन में अध्यक्ष वीरा. ललिता जैन (पीलीकोठी), सचिव वीरा. मंजू जैन (मारवल्य) लॉयन्स क्लब सहसचिव वीरा. वर्षा जैन, वीरा. शारदा जैन, वीरां सीमा जैन, वीरां गरिमा जैन, रेखा पचरत्न, वीरा. सपना जैन (पीएचई) एवं अन्य सदस्यों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये।