लायन्स क्लब: कल यशोधरा की मौजूदगी में होगा शपथ ग्रहण समारोह

शिवपुरी। प्रदेश की खेल और युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया 22 एवं 23 जुलाई को शिवपुरी में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। प्रदेश सरकार की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 22 जुलाई को रात्रि 8:30 बजे परिणय वाटिका में लायन्स क्लब शिवपुरी सेंन्ट्रल के स्थापना कार्यक्रम में मु य अतिथि के रूप में भाग लेंगी। 22 जुलाई को रात्रि विश्राम करने के बाद यशोधरा राजे 23 जुलाई को भी अनेक कार्यक्रमों में भाग लेंगी। 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 22 जुलाई 2016 को रात्रि 8 बजे झांसी से प्रस्थान कर शिवपुरी आएगी। रात्रि 8.30 बजे परिणय वाटिका छत्री रोड़ शिवपुरी में लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल के स्थापना कार्यक्रम में भाग लेंगी। 

इसके उपरांत 23 जुलाई 2016 को प्रात: 10 बजे जलावर्धन परियोजना की प्रगति की समीक्षा, सीवर लाईन से क्षतिग्रस्त हुई सडक़ो की समीक्षा, लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन सडक़ो की समीक्षा, सिंचाई विभाग की परियोजनाओं की समीक्षा एवं विभागों को लिखे गए पत्रों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा बैठक में स िमलत होंगी। दोपहर 12 बजे राजेश्वरी रोड़ पर वृक्षरोपण कार्यक्रम में भाग लेंगी तत्पश्चात शिवपुरी से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!