लक्ष्य स्कूल ने मनाया ब्लू डे, छात्रों को समझाया पानी का महत्व

शिवपुरी। शहर के पुराने बसस्टेण्ड स्थित लक्ष्य स्कूल में आज 23 जुलाई को ब्लू डे मनाया गया। जहाँ पर बच्चों को पानी के महत्व को समझाया गया। छात्रों को बताया गया कि पानी को किस तरह से बचाया जा सकता है। अपने घरों की टोंटियाँ बन्द रखें, पानी व्यर्थ न बहाये। 

ब्लू डे सेलीब्रेेशन के बाद स्कूल में छात्रों की रूचि को देखते हुए कई एक्टिविटी पेंटिंग, आइसक्रीम कॉन मैकिंग, ड्राईंग एक्टिविटी कराई गई जिसे बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ मनाया। इस कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर सौरभ शर्मा के साथ स्कूल का स्टाफ मौजूद था। 

इस एक्टिविटी के बाद भारत के महानायक चंद्रशेखर आजाद और बालगंगाधर तिलक की जयंती के उपलक्ष्य में छात्रों को इन महानायकों के जीवन के उतार-चढाव और देश-प्रेम के बारे में अवगत कराया। इस कार्यक्रम से बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।