
जानकारी के अनुसार भौंती थाना क्षेत्र के सुल्तान आदिवासी पुत्र पीडियों आदिवासी उम्र 28 वर्ष निवासी पिपरोनिया ने बीते रोज अपने आप को आग लगा ली। परिजनों ने बताया कि ग्रह कलेश के चलते मृतक ने शराब के नशे में अपने आप को आग लगा ली।
जिससे वह अधिक मात्रा में जल गया, परिजन जब तक उसे बचाते आग पूरे शरीर पर फैल चुकी थी। जब तक अस्पताल ले जाते तब तक देर हो चुकी थी। युवक ने घटना स्थल पर युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।