शिवपुरी से दिल्ली, भोपाल के लिए डायरेक्ट उड़ान भरेंगे छोटे हवाईजहाज

उपदेश अवस्थी/भोपाल। पेयजल के लिए त्राहि त्राहि कर रही, धूलधूसरित शिवपुरी, जिसमे सड़कें तक नहीं बचीं के लिए गुडन्यूज है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही शिवपुरी से दिल्ली, मुंबई, भोपाल, इंदौर और ऐसे कई शहरों के लिए डायरेक्टर हवाई यात्रा शुरू हो सकेगी। 

मोदी सरकार ने इसके लिए स्पेशल प्लान तैयार किया है। इसमें शिवपुरी समेत भारत के 400 शहर शामिल हैं। उड्डयन मंत्रालय ने इस योजना के तहत आॅफर भी जारी कर दिए हैं। बस हवाई यात्रा कराने वाली कंपनियों का रेस्पांस आना बाकी है। यदि उन्होंने रुचि दिखाई तो मप्र के 400 शहरों के बीच रीजनल एयर कनेक्टीविटी स्थापित हो जाएगी। 

मप्र के इन शहरों से उडेंगे छोटे प्लेन
अंबिकापुर(दरीमा), अमला, बैतूल, बिरलाग्राम(नागदा), बिरवा, बुरहार(शहडोल), छिंदवाडा, दमोह, धाना, गांधी सागर, गुना, जगदलपुर, जशपुरनगर, झाबुआ, झाबुआ(रनपेट), कान्हा, खंडवा, खरगोन, लालपुर, नागदा, नीमच, नौगांव, पचमढी, पन्ना, रायसेन(चिकलोद), राजहरा(धल्ली), राखीकोल, रतलाम, रीवा, सागर, सारंगगढ़, सरनई, सतना, शहडोल, शिवपुरी, सीधी, सीतमनु(मंनसौर), टेकनपुर, उज्जैन।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!