यशोधरा का कद घटा, जयभान सिंह का रुतबा बढ़ा

भोपाल। शिवपुरी विधायक एवं केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का कद नए मंत्रीमंडल में घटा दिया गया। हालांकि वो लगातार सीएम शिवराज सिंह चौहान की गुडलिस्ट में शामिल थीं परंतु विदेशी निवेश के मामले में उद्योग विभाग लगातार बिफल चल रहा था। 

मंत्रियों की नई लिस्ट में यशोधरा राजे सिंधिया को खेल और युवक कल्याण, धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग दिया गया है। मप्र का अब कोई भी महत्वपूर्ण विभाग उनके पास नहीं है। खेल उनकी रुचि का विभाग है लेकिन इस विभाग में कोई दावेदारी भी नहीं थी।  अब उनके पास शिवपुरी के लिए थोड़ा ज्यादा वक्त रहेगा। 

इधर ग्वालियर के सिंधिया विरोधी विधायक जयभान सिंह पवैया का दबदबे वाले विभाग दिए गए हैं। उन्हे उच्च शिक्षा, लोक सेवा प्रबंधन, जन शिकायत निवारण विभाग दिया गया है। इसमें उच्च शिक्षा रुतबे वाला विभाग है। सीएम ने पवैया की पॉवर बढ़ाकर ग्वालियर में शक्तिसंतुलन किया है या सिंधिया विरोधियों को हवा दी है यह आने वाला वक्त ही बताएगा। 

चलते चलते: शिवपुरी की प्रभारी मंत्री कुसुम महदेले को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जेल दिया गया है।