
जानकारी के अनुसार जिले के नरवर थाना क्षैत्र के नरवर के गल्ला व्यापारी सुनील उर्फ भगतजी पुत्र मदन अग्रवाल नरवर से बैंक से पैसे निकालकर अपने गॉव मगरौनी जा रहे थे। तभी रास्ते में दो डिस्कवर बाईक सवार युवक आये और सुनील अग्रवाल में कट्टे से पीछे से गोली मार दी। जो सुनील की पीठ में जा लगी।
जिससे सुनील घायल हो गया। आरोपी सुनील के पास से पैसो से ंभरा बैग लूट ले गए इस बैग में 37 हजार रूपये बताए जा रह है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यापारी ने बैंक से 4 लाख रूपए निकाले थे और इसमे से 3 लाख 60 हजार रूपए नरवर किसी व्यापारी को दिए है यह घटना लूट के उद्देश्य से की गई है या किसी आपसी रंजिश के कारण व्यापारी में गोली मारी है पुलिस सभी तथ्यो की जांच में जुट गई है।
इनका कहना है
हॉ घटनाक्रम की जानकारी मुझे अभी मिली है पुलिस मौके पर पहुॅच गई है। जल्द ही आरोपी पकड़े जायेगे।
कमलसिंह मौर्य
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी