
जानकारी के अनुसार आज सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने बैराड़ पुलिस को सूचना दी कि दुल्हारा मिडिल स्कूल में एक अज्ञात युवक की लाश पड़ी हुई है। मृतक की शिनाक्त ताराचंद पुत्र विद्या धाकड़ उम्र 28 वर्ष निवासी जौराई थाना बैराड के रूप में हुई।
बताया गया है कि मृतक अपनी बुआ के घर दुल्हारा आया था । बताया गया है कि मृतक शराब पीने का आदी था पुलिस ने लाश का पंचनामा बना कर मृतक का पीएम करा कर मर्ग की कायमी कर ली है मृतक के बड़े भाई ने हत्या की आशंका जताई है।
इनका कहना है
मै क्राइम मीटिंग से लौट रहा हूॅ मुझे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है में मामले का पता लगा कर बताता हॅू कि क्या घटना क्रम बना है।
धर्मेन्द्र सिंह यादव
थाना प्रभारी बैराड़