
बताया गया है कि जैसे ही अतिक्रमण की मुहिम शुरू हुई थी और होटल वरूण इन के संचाल संजीव शमो के नपा ने नोटिस दिया था वह हाईकोर्ट चले गए थे और उन्है हाईकोर्ट ने राहत प्रदान करते हुए स्टे दिया था। प्रशासन भी इस स्टे को लेकर चिंतित और संजीदा था। अगर यह स्टे आज ब्रेकेट नही होता तो इस अतिक्रमण की मुहिम को बढा झटका लगता।
किन्तु आज हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए इस स्टे को ब्रेकेट कर दिया। और अब होटल वरूण इन का अतिक्रमण वाला हिस्सा अब टूटेगा। बताया यह भी जा रहा है कि अतिक्रमणकर्ता स्वंय अपने इस अवैध निर्माण को हटाने का मन बना चुका है।