
जागरूकता रैली में शासकीय स्कूल का स्टाफ मौजूद था। रैली का आयोजन नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीबाई कुशवाह ने किया थी और बच्चों को पड़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। रैली मैं मु य रूप से घुमन सिंह गोलिया बीआरसी कोलारस, दामोदर बर्मा, आर.के. दोहरे, एम, एल, चौधरी, दीपक भगोरी बीएसी एवं साजिद हुसैन, देवेन्द्र शर्मा, गब्बर सिंह सीएसई, एम.एन.सिद्दीकी, श्रीमती, नीरजा तिर्की, मंजू गुप्ता, अशोक जैन, राजीव चौहान, राजेश चौबे, सुनील गौड़ आदि शिक्षक मौजूद रहे।