शिवपुरी। शहर भर के नालों पर हुए अतिक्रमणों को नपा ने चिन्हित करना शुरू कर दिया है। हाल ही में ठंडी सडक़ नाले को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद आज राजेश्वरी रोड़ नाले के दोनों ओर स्थित मकानों को नापने का कार्य नपा कर्मचारियों ने किया जिनमें नाले की चौड़ाई 30 फिट छोड़ कर दोनों ओर से दस-दस फिट के अतिक्रमण हटाए जाएंगे। इसे लेकर दीवालों पर लाल निशान लगा दिए हैं।
मार्किंग के दौरान जिन लोगों के अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं उनमें डॉ.एमडी गुप्ता की पत्नि कुसुम गुप्ता सहित, नंदकिशोर पुत्र रामसेवक सोनी, शिवचरण पुत्र रामभरोसी सोनी, घनश्याम पुत्र कन्हैयालाल व्यास, सुरेन्द्र पुत्र रूपचंद तिवारी, वीरेन्द्र गुप्ता, नरेन्द्र पुत्र रामलाल जैन, विमल जैन, मनीराम रावत, मनोज, उपेन्द्र शर्मा सहित अन्य शामिल हैं।
जबकि घनश्याम पुत्र कन्हैयालाल व्यास का मकान नाले को दस फुट छोडक़र बनाया गया है, लेकिन बाउण्ड्री नाले के पास होने के कारण उसे तोड़ा जाएगा। मकानों को चिन्हित करने के लिए नपा के इंजी. नवनीत शर्मा,आरआई पूरन कुशवाह सहित आरएसआई पीयूष श्रीवास्तव, गोपाल राठौर, विनोद सक्सेना, एआरआई मोहन शर्मा, पटवारी श्री रावत मौजूद रहे।