
महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष पूनम कुलश्रेष्ठ ने ज्ञापन में बताया गया है कि दिल्ली में हुए एक निर्भया काण्ड पर कांग्रेस की सरकार बदल दी गई जबकि शिवपुरी जिले भर में प्रतिदिन महिलाओं के साथ दहेज हत्या, दुष्कर्म, छेड़छाड़ के दर्जनों मामले सामने आने के बाद भी प्रदेश की भाजपा सरकार मूंक प्रणाली बनकर बैठी हैं।
जबकि जिले भर में महिला उत्पीडऩ के आंकड़ों को ग्राफ उठाकर देखा जाए तो बिहार और पंजाब से कहीं पीछे नहीं है। वहीं पुलिस बल मूकदर्शक बनी बैठी है। जोकि विभाग के लिए बहुत शर्मनाक बात है। महिला कांग्रेस पदाधिकरी बहिनों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि महिला अपराधों पर अंकुश लगाऐं जिससे जिले में महिला सुरक्षित महसूस कर सकें।
ज्ञापन देने वालों में मुन्नी बाई, रीना, जमुना डांडे, गुड्डी, ज्योति यादव, पुष्पा वैश्य, सोमवती यादव, वैष्णवी पाराशर, राजकुमारी पाल, रेणू जैन, कंचन सैन्या, कृष्णा झा, अनीता मौर्य, ऊषा जाटव, शांति जाटव संगठन की ओर से शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा, हरवीर रघुवंशी, अनिल दाऊ खोड़, पुनीत शर्मा, अनिल उत्साही, अजय रूहानी, अजय शर्मा, वृज गौतम, अजय गुप्ता रवि कुलश्रेष्ठ, ओमी जाटव आदि लोग उपस्थित थे।