भ्रूण हत्या: आरोपी महिला डॉक्टर ने पत्रकार पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया

0
शिवपुरी। जिले के बदरवास स्वास्थ्य महकमें में जारी अनिमित्ताओं व बदरवास स्वास्थ्य महकमें के नुमाइंदों की मिलीभगत से बदरवास नगर में पनप रहे झोलाछाप नीम-हकीमों के खिलाफ अपनी कलम चलाने वाले पत्रकार राहुल दुबे को पत्रिकारिता उस समय भारी पड़ गई जब बह भ्रूण हत्या की सूचना पर बीएमओ सहाब की बीबी की क्लीनिक पर पहॅुचे। 

जानकारी के अनुसार पत्रकार राहुल दुबे पिछले कुछ दिनों से बदरवास उपस्वास्थ्य केन्द्र में पनप रही अव्यवस्थाओं के खिलाफ समाचार प्रकाशित कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली कि बीएमओ की पत्नि श्रीमति पिप्पल अपने क्लीनिक पर भ्रूण हत्या जैसा संगीन जुर्म सरेआम कर रही है। इस सूचना पर पत्रकार दुबे क्लीनिक पर जा पहॅुचे। 

पत्रकार को देख श्री मति पिप्पल अपने होश खो बैठीं और सरेआम पत्रकार को अपमानित करने लगी। जब लोगों ने समझाइश दी तो श्रीमति शांत हुई और अपने पति को बुलाकर पुलिस थाने में पत्रकार पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज करा आई।

पर बदरवास पुलिस थाने में दर्ज हुए झूठे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने एवं उक्त प्रकरण को वापस लेने आदि मागों को लेकर शिवपुरी जिले के आधा सैकडा से अधिक पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौपां, जिसमें पुलिस अधीक्षक मों. यूसुफ कुरैशी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जॉच के आदेश एडीसनल एसपी कमलसिंह मौर्य को दिये है।

ज्ञापन सौंपने वालों में रशीद खांन, विजय शर्मा, इस्लाम खांन, ध्रुव शर्मा, मणिकांत शर्मा, सतेन्द्र उपाध्याय शिवपुरी, संजीव जाट, जयपाल सिंह जाट कोलारस, राहुल शर्मा, मौनू प्रधान, मनोज राष्ट्रीय, रफीक खांन, सुमित यादव, प्रहलाद शर्मा, नरेन्द्र ग्वाल, विजय शर्मा, धीरेन्द्र शिवहरे, शाकिर खान, विकास कुशवाह, इमरान अली सहित दर्जनों पत्रकार भाई उपस्थित थे।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!