जैन मंदिर में खुदाई के दौरान मिले सोने-चांदी के सिक्के

शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि जिले के रन्नौद थाना क्षैत्र के रन्नौद में जैन मंदिर में निर्माण के दौरान खुदाई में सोने और चाँदी के सिक्के मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने सिक्कों को बरामद कर जॉच में जुट गई है ।

जानकारी के अनुसार सुबह रन्नौद थाना प्रभारी केपी शर्मा को सूचना मिली कि जैन मंदिर में खुदाई के दौरान मजदूरों को एक घड़ा मिला जिसे मजदूरों ने बराबर-बराबर बाँट लिया। इस बात की सूचना थाना प्रभारी को लगी तो थाना प्रभारी ने काम कर रहे मजदूरों को उठा कर उनसे पूछताछ की तो सामने आया कि खुदाई के दौरान मजदूर धनपाल को जमीन में गढ़ा हुआ एक घड़ा दिखाई दिया जिसे मजदूरों ने मिलकर निकाला जिसमें सोने और चाँदी के सिक्के थे जिन्हें दस मजदूरों ने बराबर-बराबर बाँट लिया।

पूछताछ के दौरान पुलिस ने धनपाल, गजराम, गंगाराम, गजरू, बवलू, राजू, रामकिशन, हरिसिंह, सुरेश और बालकिशन को हिरासत में लेकर इनके कब्जे से एक सोने का सिक्का और 352 चाँदी के सिक्के बरामद कर लिये। बताया गया है कि यह सिक्के काफी पुराने है जिन पर उर्दू में कुछ लिखा हुआ है पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!