
बैठक का एजेण्डा अभा क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष साहब सिंह ने रखा जिन्होंने बताया कि क्षत्रिय महासभा आरक्षण विरोधी नहीं है लेकिन जातिगत आरक्षण के विरोध में है हम आर्थिक आरक्षण के पक्षधर है। इस मौके पर अध्यक्षता कर रहे छोटे सिंह भदौरिया ने कहा कि सामान्य जाति के वर्ग के लोग हमेशा प्रतिस्पर्धा के युग में अग्रणीय रहकर कार्य करते है लेकिन यह आरक्षण रूपी समस्या सामान्य वर्ग पर हावी हो जाती है और इसका फायदा जातिगत आरक्षण के लोग ले लेते है।
ऐसे आरक्षण के विरोधी है जो जाति के आधार पर हो यदि आरक्षण देना ही है तो आर्थिक आधार पर हो, इसके अलावा पदोन्नति में जो आरक्षण की नीति बनाई जा रही है इसका विरोध भी क्षत्रिय महासभा करती है और इसको लेकर एक व्यापक आन्दोलन चलाया जाएगा।