अहीर रेजीमेंट बनाने के लिए शिवपुरी के युवाओ ने निकाली रैली, दिया ज्ञापन

शिवपुरी। अखिल भारत वर्षीय युवा यादव महासभा के बैनर तले भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की माँग को लेकर जिला अधिकारी को राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा एवम प्रदर्शन किया। जिसमे प्रमुख रूप से यादव समाज ने पूरे भारत मे यादव समाज की आबादी जो  लगभग 22 करोड़ है और जिसकी भागीदारी भारतीय सेना मे अधिक है इस कारण यादव समाज ने प्रदर्शन के साथ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

इस मौके पर युवा यादव महासभा के प्रदेश सचिव उपेन्द्र यादव एवं युवा यादव महासभा के जिला अध्यक्ष  कल्याण सिंह (बंटी) के नेतृत्व में जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।।

जिसमे रामवीर यादव जनपद उपाध्यक्ष, लाखन सिंह यादव, एड. गजेन्द्र यादव, राम सिंह सेहरोल,डॉ.तुलाराम यादव, गोपाल यादव,राजू यादव मीडिया प्रभारी, राम यादव, महेंद्र यादव फ ौजी,श्याम यादव बैधारी, पवन यादव बदरबास, राजकुमार यादव बदरबास,गंभीर यादव कोलारस, हर्ष प्रताप बैराढ़, सत्यवीर यादव पोहरी, कालू यादव, किशन यादव कोलारस, अनिल यादव बिगशॉप, पप्पू कोलारस, राजेश यादव, सीताराम यादव, चरत यादव, चंद्रभान यादव, अनिल यादव बछोरा, राजा यादव, कदम यादव, दुर्ग सिंह पटेल, महेंद्र दाऊ, सुनील यादव,  सुरेन्द्र यादव, कपिल यादव, नंदू यादव, अरविन्द यादव, अजमेर यादव, अखिलेश यादव बैराढ़, दारा सिंह यादव, प्रदीप यादव, अजय यादव,बंटी महते, अल्लू यादव, राहुल यादव सहित यादव समाज के सेकडों लोग उपस्थित रहे।

ग्वाल महासभा ने भी दिया समर्थन
भारतीय थल सेना में अहीर रेजीमेंट की स्थापना को लेकर अखिल भारतीय ग्वाल महासभा शिवपुरी ने भी समर्थन प्रदान किया। इस दौरान महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू ग्वाल, जिलाध्यक्ष दुर्गा ग्वाल, संयोजक धनीराम ग्वाल, सह संयोजक मोहनप्रसाद, कोषाध्यक्ष पुरूषोत्तम ग्वाल, मदन मोरिया, मंगल सिंह, नारायण सिंह, खेमचंन्द्र, रामप्रसाद, किशन लाल, मोहन फ्रूट वाले, भूपेन्द्र सिंह, सचिव राम यादव, उपाध्यक्ष राजा ग्वाल, मुकेश, रज्जू ग्वाल, अशोक, मोनू आदि सहित समस्त ग्वाल महासभा ने थल सेना में अहीर रेजीमेंट की स्थापना को लेकर समर्थन दिया और इस ज्ञापन के माध्यम से शीघ्र निर्णय लेने की गुहार दिल्ली सरकार व देश के राष्ट्रपति से की है।