लो आ गई हवा से चलने बाली बाईक: बैराड के युवा ने किया कमाल

शिवपुरी। जिले के छोटे से कस्बे वैराड़ में रहने वाले युवाओं ने हवा से चलने वाले बाइक का निर्माण कर नया इतिहास रच दिया। सुनने में भले ही यह अजीब लग रहा होगा लेकिन यह घटना सौ फीसदी सत्य है और यह कारनामा बैराड़ निवासी दिव्यांश सिंघल ने।

जानकारी के अनुसार दिव्यांस सिंघल पुत्र संजय सिंघल ने अपने पांच मित्रों रिषभ सक्सेना,सागर सिंह तोमर, सचिन कुमार,पवन लुहार, छविराम ओझा के साथ ग्वालियर में डाँ. भीमराव अ बेडकर पँालिटेक्निक कँालेज में हवा से चलने वाली गाडी बनाकर एक बडा कारनामा कर दिखाया है। यह गाडी डीजल व पेर्टोल की वजाय कंप्रेशर द्वारा भरी गई हवा से चलती है। 

यह बाइक एक दम प्रदूषण मुक्त है। यह गाडी 60 रूप्ये की बिजली खपत में 90 कि.मी. चल सकती है इस गाडी को उन्होंने स्वंय तैयार किया है और इसकी डिजाइन क प्यूटर पर बनाकर तैयार की यह गाडी आने वाले समय में एक सफल आविस्कार का रूप लेकर पेट्रोल व डीजल से चलने वाली गाडियों की जगह ले सकती है और भारत वर्ष को प्रदूषण मुक्त बनाने में कारगार साबित होगी ।