अवैध उत्खनन: वीट गार्ड पर ट्रेक्टर चढाने का प्रयास, मामला दर्ज

शिवपुरी। जिले के खनियाधाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गूडर के पास हनुमान खो में अवैध रेत के टे्रक्टर ट्रॉली ले जा रहे अवैध उत्खनन कर्ताओं ने वन रक्षक पर उस समय हमला बोल दिया जब वन रक्षक ने अवैध रेत के ट्रेक्टर और ट्रॉली को रोका पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार बीते रोज वन रक्षक देवेन्द्र टिटोनिया अपनी वीट में चेकिन्ग कर रहे थे इस दौरान उन्हें सामने से एक रेत से भरा हुआ ट्रेक्टर आता दिखाई दिया जब टे्रक्टर को रोका तो ट्रेक्टर चला रहे देवीलाल जाटव पुत्र मटरू जाटव और बल्लू जाटव पुत्र देवीलाल जाटव ने एक राह होकर वीट गार्ड देवेन्द्र टिटोनिया को निशाना बनाते हुऐ मारपीट कर दी और साथ ही वीट गार्ड के पास रखे कागजातों को फाड दिया। इस बात की शिकायत खनियाधाना थाने में दर्ज कराई।


 जहॉ पुलिस ने फरियादी वन रक्षक क ी रिपोर्ट पर आरोपी बाप-बेटे देवीलाल और बल्लू जाटव के खिलाफ धारा 353,186,294,506बी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।