शिवपुरी:- बिसंगति रहित गणना पत्रक जारी न हाने से आंदोलित अध्यापक गत दिवस शिक्षा विभाग में संविलियन व स्थानांतरण नीति लागू करने की मांग को लेकर डीईओ कार्यालय के सामने धरने पर बैठे जिसमें संयुक्त मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सहित प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी ने शिरकत कर अध्यापकों को आगामी रणनीति से अवगत कराया तथा मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही।
संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष ब्रजेश शर्मा व राकेश नायक अपनी प्रांतीय कार्यकारिणी के साथ अध्यापकों के धरने मे शामिल हुये जहां अध्यापकों को स बोधित करते हुये प्रांताध्यक्ष ब्रजेश शर्मा ने कहा कि अध्यापक संवर्ग का विगत 17 वर्षों से शोषण किया जा रहा है आदेशों मे बिसंगति उत्पन्न कर हमें लाभ से बंचित कर लगातार शोषण जारी है।
मगर हमारा आंदोलन मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा वहीं प्रदेशाध्यक्ष राकेश नायक ने अध्यापकों को स बोधित करते हुये कहा कि अध्यापक अब पोल खोलो अभियान चलायेंगे तथा करो या मरो के नारे के साथ मरते दम तक आंदोलन को जारी रखेंगे। अध्यापकों के इस धरना प्रदर्शन में भारी उत्साह दिखा सभी विकास खण्डों से अध्यापक धरना व विरोध प्रदर्शन में सैंकड़ों की सं या मे शामिल हुये।