शिवपुरी। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही चोरियों पर पुलिस अंकुश नही लगा पा रही। पुलिस इन चोरियों को रोकने में नकाम हो रही है। अब इसी क्रम में बीती रोत चोरों ने बदरवास के जैकेट के कारखाने में सेंध लगा दी।
जानकारी के अनुसार बदरवास थाना क्षेत्र में कस्बे की जैन कोलोनी में अमित पुत्र प्रेमी ठाकुर का जैकिट का कारखाना स्थित है। बीती रात चौरो ने निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर कारखाने से जैकिट चुराकर ले गये । गनीमत यह रही की कारखाने के मालिक नगदी अपने साथ ले गया तो चोरो को जैकिट के अलावा कुछ नही मिला।
पुलिस ने फरियादी अमित पुत्र प्रेमी ठाकुर की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरो के खिलाफ धारा 380 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।