शिवपुरी। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के अटलपुर गांव के पास एबी रोड़ पर एक ट्रक-ट्राली में ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी जिससे ट्राली में सवार बालक गोलू ट्राली से नीचे जा गिरा और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात ट्रक घटना स्थल से भाग खड़ा पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बदरवास थाना क्षेत्र अटलपुर और मगरौनी के बीच में श्रीराम यादव अपनी ट्राली में चना भर बेचने जा रहे थे उनके साथ उनका पुत्र गोलू यादव भी चने से भरी ट्राली में बैठा हुआ था तभी पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से टक्कर मार दी जिससे वह नीचे गिर पड़ा और उसके यहां अंदरूनी चोट आने के कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।