फोरलेन निर्माण कंपनी ने किसानो के खेत फिर खोद डाले

कोलारस। कोलारस तहसील क्षेत्र में फोरलाईन कर्मियो द्वारा मेरे खेत में से जबरदस्ती पीली मिटटी को खोद रहे है सहाब इस उत्खनन को रूकबायो नही तो हम तो भूखे मर जायेगें इस उत्खनन की शिकायत मुकेश शर्मा पुत्र भगवान लाल शर्मा ने आवेदन देकर एसडीएम से की। 

मुकेश शर्मा का आरोप है कि यह उत्खनन फोरलाईन के कर्मचारियों द्वारा मेंरी निजी भूमि पर से किया जा रहा है। इसकी शिकायत कोलारस एसडीएम सहित अन्य जि मेदारो से की है। 

जानकारी के अनुसार मुकेश शर्मा की भूमी सर्वे नंबर 139 रकवा 0.72 है। इस जमीन से लगभग 2000 फिट दूर हाईवे निर्माण हो रहा है । इस निर्माण के लिए फोरलाईन के कर्मचारियों के द्वारा भूमी से जबरन पीली मिटटी खोदकर फोरलाइन निर्माण में ली जा रही है जिससे किसान की कृषि भूमि पुरी तरह से बर्बाद हो गई है।

जब इस बात की जानकारी किसान को लगी तो किसान अपने खेत पर जाकर देखा तो मशीनो द्वारा जमीन खोदी जा रही थी। जब किसानो द्वारा इस उत्खनन का विरोध किया तो वहॅा पदस्थ कर्मचारी द्वारा किसानो को मुआवजा देने का आश्वासन देकर मिट्टी निकाल रहेे है।